।। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने किया निरीक्षण ।।

होशंगाबाद। विगत दिनों से कोरीघाट स्थित नाले का पानी बहकर मां नर्मदा के स्वच्छ जल मिल रहा था। इसके पीछे यह कारण था कि जहां गेट लगे हुए हैं वहां पर भारी मात्रा में कीचढ़ एकत्रित हो गया था। जिसके चलते ओवर फ्लो होने से गंदा पानी मां नर्मदा में मिल रहा था। अब ऐसा नहीं होगा। उक्त नाले की साफ सफाई करवा दी गई जहां से कई ट्राली मलवा निकाला गया है। इस निरीक्षण भी नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमरसत्य गुप्ता, उपयंत्री विष्णु यादव, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, गौरव वर्मा सहित अन्य स्टाफ ने किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि मुझे भी खेद है कि उक्त नाले का पानी मां नर्मदा में सीधे मिल रहा था। लेकिन नाले की सफाई भी जरूरी थी। नाले का कीचढ़ साफ करवा दिया गया है। अब नाले का पानी नहीं मिलेगा। इसके बावजूद भी अगर पानी फिर भी रिस कर जाता है तो उसके एक बड़ा गेट बनाने की तैयारी की जा रहीहै। जल्द ही बड़ा गेट बनाकर तैयार हो जाएगा और ओवर फ्लो की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।
--------

Source : Agency